फाइनल मैच में कनईचा ने कनईल को हराया
बांसगांव गोरखपुर। ग्राम सभा कनईचा में चल रहे महाकाल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज फाइनल में कनईचा ने कनईल को 42 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया जिसमे मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन की पारी खेली, जिसमे कनईचा की टीम ने 10 ओवर 5 विकेट पर 135 रन बनाया।

और कनईल की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 95 रन ही बना सकी।कनैचा की टीम का 42 रनों से शानदार जीत हुआ।कमेंट्री में सत्यनारायण पाण्डेय ने शमा बांध दी।उनकी कमेंट्री को सुनकर कोई दर्शक मैदान न छोड़ सका।
कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता विनोद राय, प्रिंस राय,आनन्द राय, रजनीश राय, ध्रुव राय,शिवांश राय के द्वारा यह खेल सम्पन्न हुआ। मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संतोष राय थे और विशिष्ट अतिथि रामबचन राय,शैलनाथ राय,उपेंद्र राय,चंद्रशेखर राय थे।