10 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
कौड़ीराम
अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-कौड़ीराम के अन्तर्गत 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र कौड़ीराम से निकलने वाले 11 के0वी0 विशुनपुर, बेदौली, पकड़ी, कौड़ीराम एवं गजपुर फीडरों की विद्युत आपूर्ति उपकेन्द्र कौड़ीराम पर

05 एम0बी0ए0 के परिवर्तक के स्थान पर 10 एम0वी0ए0 परिवर्तक बदलने के कारण कल दिनांक 06.01.2021 को समय सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक बाधित रहेगी। समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से अपिल है कि अपने समस्त दैनिक कार्याें का निस्पादन ससमय कर लें, जिससे कोई असुविधा न हों।