गोरखपुर के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर तथा अभिहित अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोरखपुर के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जाता है ।

आज इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी द्वारा सहजनवा क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारों, जिगिना चौराहा, मार्केट व पटखोली आदि में बिक रहे विभिन्न ब्रांड के मसालों की जाँच की गयी ।

गुणवत्ता जाँच के लिए मेन मार्केट सहजनवा से मीट मसाला का सैम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा गया । आपको बताते चलें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समय समय पर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाँच हेतु विशेष अभियान संचालित करता रहता है जिससे कि आम जन मानस को उपलब्ध होने वाले खाद्य व पेय पदार्थों की गुणवत्ता बेहतर हो ।