आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर अभिजीत अधिकारी गोरखपुर के निर्देशानुसार मुख्य खाद्य अधिकारी गोरखपुर द्वारा संचालित खाद्य पदार्थ जैसे तेल एवं दूध की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत समधिया चौराहा, सहजनवा पर छापा मारकर खाद्य प्रतिष्ठानो की जाँच खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी के द्वारा किया गया वहीं संदेह होने पर एक प्रतिष्ठान से पामोलिन आयल का नमूना जाँच हेतु संग्रहित किया .

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि खाद्य विभाग के द्वारा निरंतर समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं जिसे कड़ी में इस समय दूध और तेलों पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके और उन्हें मिलावट से बचाया जा सके