कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग का भूमि पूजन आज सादे समारोह के बीच हो गया, लगभग 26 करोड़ की लागत से बनने वाले इस टर्मिनल के भूमि पूजन के दौरान DM कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी और गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर व कुशीनगर एयरपोर्ट के नोडल अफसर ने हिस्सा लिया.

आपको बताते चलें की कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की हवाई पट्टी, बाउंड्रीवाल, पुलिस चौकी, फायर बिल्डिंग, पावर हाउस, विद्युत वायरिंग सहित ट्रैफिक कंट्रोल टावर का काम पूरा हो चुका है तो पहले से निर्मित टर्मिनल को डोमेस्टिक उपयोग में लिए जाने की चर्चा है. अगर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार टर्मिनल बिल्डिंग की लागत लगाई जाए तो लगभग 26 करोड़ आएगी तथा इसके अगले सौ दिन में बनकर तैयार हो जाने की पूरी सम्भावना है
