Maharajganj: महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गया ।कार में सवार चार यात्री बाल- बाल बच गए मिली जानकारी के अनुसार कम्हरिया बुजुर्ग के चार लोग गोरखपुर इलाज के लिए गये थे। देर रात वापस आते वक्त गुलरिहा से कम्हरिया बुजुर्ग के तरफ मुड़ रहे थे कुहरे के कारण गाड़ी खाई में चली गयी जिसमें वाहन का चारों चक्का ऊपर हो गया । राहत की बात यह रही की किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस सम्बन्ध में कोल्हुई पुलिस ने बताया की मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर अवश्य कार्यवाही की जायेगी।
