एसडीएम फरेंदा और क्षेत्राधिकारी फरेंदा की मौजूदगी में आनंदनगर कस्बे से हटाया गया अतिक्रमण।
Maharajganj: महराजगंज जनपद के आनंद नगर कस्बे में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है विष्णु मंदिर तिराहे से मिल गेट तिराहे तक आए दिन जाम लगा रहता है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम फरेंदा राजेश जयसवाल के नेतृत्व में सड़क के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया ,आपको बता दें कि जाम को लेकर कस्बे में आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही थी उसको देखते हुए नगर पंचायत में एक मीटिंग रखी गई थी मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि कस्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क के किनारे हुए अवैध रूप से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। आज उसी क्रम में एसडीएम की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक मिश्रा, थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय, ईओ नगर पंचायत अवध प्रकाश सिंह समेत नगर पंचायत के कर्मचारी एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कस्बे से अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल ने बताया कि किसी भी तरीके से अगर कोई अवैध अतिक्रमण करता है तो इसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और कड़ी हिदायत के साथ साथ आगे विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
