ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, सफाईकर्मी यह लोग अगर नहीं करते देखा रेख तो आखिर किसका है यह जिम्मेदारी।
Maharajganj: महाराजगंज जनपद में स्थित धनी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम करमहां टोला टेढीया मैं लगभग 200 मीटर नाली बनाई गई है जिसमें कभी-कभी सफाई कर्मी द्वारा 30 मीटर की जो नाली है उसमें से सही टाइम से सफाई न करने के कारण बस लगभग 170 मीटर नालियां फट गई है 30 मीटर लगभग बाकी है जोकि उसमें से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ना नाली की सफाई न करने के कारण से रोड पर जलजमाव होने के कारण लगभग रोड टूट चुका है वहां जलजमाव इस कदर रहता है कि वहां आने जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।साथ सफाई कर्मी द्वारा कोई देखरेख नहीं किया जा रहा है और साथ ही सारे जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम प्रधान जो अब नहीं है जैसे वह भी अनजान थे। यही नहीं जहां सरकार सफाई के दावे कर रही वहीं यहां लोग उसे ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसा आलम है कि अधिकारियों और सफाई कर्मचारीयों को इस सब से मतलब हीं नहीं है।
