Maharajganj: महाराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, बाल-बाल बचे लोग। कोहरे का दिखा असर इनोवा और ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर आज सुबह 4:30 बजे फरेंदा उत्तरी बाईपास पर इनोवा और ट्रेलर में भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसके कारण इनोवा काफी क्षतिग्रस्त हुआ इनोवा में 4 लोग सवार थे लेकिन सारे लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। वह सब सारे लोग बाल-बाल बचे जिस हिसाब से इनोवा क्षतिग्रस्त हुआ है उसी हिसाब से ऊपर वाला ही इन सब का मालिक था। इनोवा में सवार चारों लोग इस समय थाने में मौजूद हैं अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ट्रेलर गाड़ी का नंबर यूपी 53 ईटी 9771 जो झांसी से चलकर फरेंदा क्षेत्र से होते हुए रानीपुर को जा रही थी और इनोवा गाड़ी सुबह में लक्ष्मीपुर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन को जिसका गाड़ी नंबर के यूपी 16 N 9958 को छोड़ने जा रही थी बताया जा रहा है कि टेलर अनियंत्रित हो गई और जाकर इनोवा को टक्कर मार दिया अभी इनोवा में सवार चार लोगों को फरेंदा थाना में बैठाया गया है और टेलर के ड्राइवर को लॉकर में रखा गया है जबकि खलासी वहां से मौका पाकर फरार हो गया अभी कोई कार्यवाहीं नहीं हुई है।
