Maharajganj: महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है उसका आरोप है कि वह कई दिनों से बृजमनगंज थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन उसे यहां से वहां भेजा जा रहा है लेकिन उसके बातों को नहीं सुना जा रहा है।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ढोढ़घाट के मिठाई प्रसाद का कहना है कि उनका घर डिह के जमीन में बना है वह अपने घर में रोशनी के लिए जंगला और सज्जा लगवाए थे यही नहीं उनका कहना है कि इस सब के लिए उन्होंने 4 फिट जमीन भी छोड़ थे लेकिन उसमें दिवार में सटा कर एक व्यक्ति अपना मकान बना रहा है जिससे रोशनी नहीं मिल पायेगा।


उसका कहना है कि थाना अध्यक्ष महोदय सुनवाई नहीं कर रहे हैं यही नहीं एसडीएम और तहसीलदार के आदेशों को भी दरकिनार कर रहे हैं

बुजुर्ग का कहना है कि इंसाफ नहीं मिला तो मैं जान दे दुंगा।
