Maharajganj: बीती रात जनपद महाराजगंज के तहसील फरेंदा के थाना क्षेत्र बृजमनगंज फुलमनहा कस्बे मे स्थानीय लोगों द्वारा शांति पूर्ण तरीके से नये साल के आगमन की छोटी सी पार्टी किया जा रहा था। जिसमे फुलमनहा के ग्राम प्रधान अमित पासवान के छोटे भाई अभय पासवान अपने साथियो के साथ भी मौजूद थे और बच्चे तथा महिलाएं भी मौजूद थी और राउंड पर निकले बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे अपनी टीम के साथ वहाँ पहुंचे और बिना किसी को कुछ बोले ही लाठिया भाँजने लगे और भद्दी भद्दी गाली देने लगे जिसमे कुछ लोगो को चोट भी आई थी इसी घटना से आहत ग्रामीणों ने अमित पासवान और योगेंद्र यादव, बबलू चौरसिया के नेतृत्त्व मे आज बृजमनगंज थाने का घेराव किया और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की माँग की मौके पर फरेंदा के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने पहुँच कर लोगों को समझा कर शांत करवाया और कारवाई का आश्वासन दिया तब जाके लोग शांत हुए मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
