Maharajganj: महाराजगंज जनपद के फरेंदा सीएचसी पर चला नसबंदी अभियान। महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा। महिलाओं ने बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए तथा बनकटी में आशा बहनो के द्वारा प्रोत्साहित करके हर माह नसबंदी कराया जाता हैं। इसी क्रम में आज 28 महिलाओं ने नसबंदी कराई। जिसको करने के लिये जिले से टीम आती हैं जिससे डॉ नवल सर्जन के द्वारा नसबंदी किया गया जिसमें डॉ गौरव सिंह फार्मासिस्ट गजेंद्र उपाध्याय मेल स्टाफ नर्स लालजी तिवारी तबशुम अफरोज ममता मिश्रा संदीप श्रीवास्तव भी सम्लित हुए।
