Maharajganj: भारतेंदु मिश्र जी 9 साल से लगातार एमडीआरटी यूएसए इस साल यह सिटी कोर्ट ऑफ द टेबल अमेरिका के संस्थान है उन्होंने इस ब्रांच से क्वालीफाई किया जिले के पहले सीओ टी हुई है शाखा के गैलेक्सी क्लब सदस्य श्री भारतेन्दु मिश्र जी ने आज शाखा के इतिहास में प्रथम COT होने का कीर्तिमान स्थापित किया है इस अति विशिष्ट उपलब्धि पर श्री भारतेंदु मिश्रा जी को एवं उनके विकास अधिकारी श्री के के सिंह साहब को हृदय से बधाई। भारतेंदु मिश्र जी ने ब्रांच मैनेजर श्री आशुतोष पाठक जी अस्सिस्टेंट ब्रांच मैनजर श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव जी और दिनेश कुमार जी और DO श्री के के सिंह और ब्रांच के समस्त अधिकारी और LIC के समस्त कर्मचारी को बहुत बहुत बधाई दिया और सबका सहयोग बनाए रखें।
