Maharajganj District[महराजगंज जनपद]: जनपद के पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खालिकगढ़ के समीप मंगलवार को जंगल में एक 12 वर्षीय लड़की की लाश बरामद हुई है।
लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। क्योंकि लड़की के अंदर के कपड़े घटनास्थल पर मिले तथा लड़की के अंग खून से लथपथ मिला।
वही इस जघन्य अपराध से क्षेत्र में दहशत फैल गई घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता शैलेष गुप्ता ने कहा कि मेरा दिल इस घटना से सहम सा गया है और यही नहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान की बीजेपी सरकार में हत्या बलात्कार की घटनाएं अपनी चरम सीमा पर हैं यदि सरकार की ही आंकड़ों को माने तो उत्तर प्रदेश इस समय हत्या और बलात्कार की घटनाओं में अच्छा स्थान प्राप्त है उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में बिलकुल जीरो है।
लड़की शाम के समय घास काटने गई थी वहीं से गायब हो गई, फिर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया थोड़ी देर बाद जंगल से ढाई सौ मीटर पहले लड़की की साइकिल व चप्पल मिल गई। सामान बरामद होने पर परिजनों ने पुरन्दरपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी देर रात तक जंगल में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन वह नहीं मिली।

परिवार के लोगों द्वारा मंगलवार की सुबह खोजबीन शुरू किया तो घर से आधा किमी दूर जंगल में उसकी लाश बरामद हुई। थोड़ी देर में SO पुरंदरपुर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
एडिशनल एसपी निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक मिश्र भी जांच करने के लिए पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता [Pradeep Gupta] भी घटना स्थल का दौरा कर जांच पड़ताल किया और कहां की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता [Pradeep Gupta] ने बताया कि यह जघन्य अपराध है। दोषियों को किसी भी हाल में बच नहीं सकते सख्त कार्रवाई की जाएगी।