जिलापंचायत सदस्य भाजपा नेता मायाशंकर शुक्ला ने अपने ग्रामसभा मामखोर में 4922000 रूपये की लागत से हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया.

(1) हरिजन बस्ती (डीह बाबा के स्थान ) से श्री हीरा दुबे जी के घर तक सीसी रोड 15 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य (2)श्री श्यामसुंदर मौर्य के खेत से हरिजन बस्ती तक मिट्टी खडंजा 350000 रूपये की लागत से निमार्ण कार्य, (3)स्वर्गीय बुझारत मौर्या जी के खेत से असरेव गौड़ के मड़ई होते हुए बाबूलाल के मड़ई पिच मार्ग तक मिट्टी खडंजा 12 लाख रूपये की लागत से निमार्ण कार्य,
(4)मामखोर बेलसड़ा पिच मार्ग से श्री सीता राजभर जी घर तक मिट्टी खड़ंजा 330000 की लागत से निर्माण कार्य . (5). श्री धर्मनाथ मौर्य जी के घर से श्री रामअवध शुक्ल के घर तक मिट्टी खड़ंजा 1 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य, (6)मामखोर बेलसड़ा पिच मार्ग से श्री सुधाकर शुक्ल जी के घर तक मिट्टी खड़ंजा 223000 की लागत से निर्माण कार्य, (7)श्री शंकर विश्वकर्मा के घर पास वाले पिच मार्ग से मौर्य टोले तक इंटरलाकिंग 12 लाख 19 हजार की लागत से निर्माण कार्य.
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दिवाकर प्रसाद शुक्ल,जवाहर प्रसाद शुक्ल,हीरा प्रसाद दुबे,आद्याशंकर शुक्ल,सुबास शुक्ल,रामनिवास शुक्ल,गिरीश शुक्ल,रमेश शुक्ल,वीरेन्द्र कुमार शुक्ल (एडवोकेट),सत्येंद्र कुमार द्रिवेदी,संजय शुक्ल,मुराली शुक्ल,रामाकान्त शुक्ल,मनोज मौर्य,जयप्रकाश शुक्ल,सोलहु प्रसाद,रामनयन मौर्य,गोपाल मौर्य,निरंजन मौर्य आदि उपस्थित रहे