केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया NH29 के सम्बन्ध में आस्वासन
गोरखपुर ।
गोरखपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व छात्र नेता अधिवक्ता प्रणव द्विवेदी के द्वारा केंद्रीय राज्य परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की गई व राष्ट्रीय राजमार्ग 29 गोरखपुर से वाराणसी को जल्द पूरा कराने हेतु मांग रखी गई इस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 29 जल्द पूरा हो जाएगा ।
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जोड़ने वाली बहुउद्देशीय सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 29 का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा ही 9 सितंबर 2016-17 में किया गया था कुछ समय तक कार्य तीव्र गति से चलता रहा परंतु जेपी एसोसिएट्स के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न होती रही और आखिरकार पिछले वर्ष 2020 में गोरखपुर के द्वारा ट्विटर पर एक ट्रेंड चलाया गया जिसमें यह कहा गया था कि “नितिन गडकरी जी राष्ट्रीय राजमार्ग 29 कब बनेगा” इस सोशल मीडिया ट्रेंड ने अखबारों व गोरखपुर में खूब सुर्खियां बटोरी ।

सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता प्रणव द्विवेदी ने सत्य चरण लक्क़ी को बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके नागपुर आवास पर मुलाकात करते हुए इस प्रकरण के संबंध में मेरे द्वारा जानकारी प्रदान की गई तथा इस राजमार्ग को तो एक पूर्ण करने हेतु विनम्र निवेदन किया गया है इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेपी एसोसिएट्स का कार्य तीव्र गति से हो रहा है और जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग 29 आम जनों के लिए बनकर तैयार होगा और यह पूर्वांचल के सबसे बेहतरीन सड़क होगी ।