लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहते हुए करें सम्पूर्ण चुनौतियों का सामना- सत्य चरण लक्क़ी
स.कि.पी.जी.कालेज में रासेयो शिविर का द्वितीय दिन
कौड़ीराम, गोरखपुर। ग्रामीण क्षेत्र में चुनौतियां का सामना करने के साथ उनसे डट कर मुकाबला करते हुए अपने लक्ष्य को पाना ही सबसे बड़ी चुनौती है। उक्त उद्गार आज के मुख्य अतिथि शिक्षक व पत्रकार सत्य चरण लक्क़ी द्वारा सर्वोदय किसान पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की संचालित चारों इकाइयों के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन के समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। सत्य चरण ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इस युग मे महिलाओं को स्वावलंबी होना होगा और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।

राष्ट्र सेवा का सबसे सरल माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रत्येक विधा को अपने जीवन में उतारना होगा और उस पर अमल करते हुए समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार को भी वह शिक्षा देनी होगी जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। शिविर की रुपरेखा प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर सत्य चरण लक्क़ी व अनिल राय द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्नेहलता सिंह, आनंद प्रकाश, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, अमिताभ पाण्डेय आदि समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
