

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घास छिलने के विवाद को लेकर जहां एक अधिवक्ता की मौत हो गई वहीं प्रतापगढ़ जिले के थाना रानीगंज इलाके के शेखूपुर गांव में भी एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है और प्रदेश में कानून व्यवस्था की लचरता को भी दर्शाया है कि आज आदमी बेखौफ हो चुका है तथा किसी भी अपराधिक कृत्य को करने से नहीं डर रहा है
आपको बताते चलें कि प्रतापगढ़ में एक पक्ष दयाशंकर मिश्रा व दूसरे पक्ष चंद्रमणि मिश्रा के बीच जमीन विवाद काफी समय से चल रहा था जिसको लेकर आज पंचायत की जा रही थी परंतु पंचायत के दौरान ही दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के दयाशंकर मिश्रा और उनके पुत्र आनंद मिश्रा व दूसरे पक्ष के चंद्रमणि मिश्रा घायल हो गए। वही यह बताया जा रहा है कि दयाशंकर मिश्रा और आनंद मिश्रा मौत हो गई है जबकि अन्य पक्ष के चंद्रमणि मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें रेफर कर दिया गया है
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए ग्राम शेखूपुर के हलका प्रभारी राजेश राय व इस हलके के मुख्य आरक्षी बुद्धन प्रसाद व आरक्षी रामा यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।