
Varanasi : काशी के देव दीपावली की इतिहास में सोमवार को नया इतिहास लिखा गया। इस महापर्व को देखने के लिए पीएम सोमवार को बनारस में है। खजुरी में जनसभा और श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद पीएम मोदी क्रूज द्वारा राजघाट पहुंचे।
जेटी के रास्ते पीएम घाट पे बने मंच पर पहुंचे और पहला दीप जलाकर देव दीपावली महोत्सव 2020 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग के वेबसाइट पावन पथ का लोकार्पण क़ियाम प्रतिध्वनि संस्था केे कलाकारों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव स्तुति और गंगा आराधना देख का अवलोकन कर रहे। इसके बाद पीएम मोदी क्रूज से जान्हवी की लहरों से रविदास घाट का भ्रमण करेंगे और दीपोत्सव के महापर्व की अलौकिक छठा निहारेंगे।