मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता को हटाया गया तथा नवनियुक्त एसएसपी जोगिंदर कुमार ने गोरखपुर का कार्यभार संभाला नवनियुक्त एसएसपी गोरखपुर से लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा है इसी के साथ एक ऐसा प्रकरण भी सामने आ रहा है जो कि पुलिस प्रशासन की मजबूरी को भी दर्शाता है और कहीं ना कहीं जनता के दिलों में संदेह पैदा करता है कि जब पुलिस प्रशासन खुद का घर नहीं बचा पा रही है तो वह जनता की रक्षा कैसे करेगी

मामला है कौड़ीराम के निकट सौहगोरा चौकी का गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस चौकी का भूमि पूजन पुलिस कर्मियों द्वारा किया जा रहा था उसी दौरान भू माफियाओं के द्वारा पुलिसकर्मियों को भगा दिया गया यही नहीं पुलिस ने 17 नामजद तथा 37 लोगों पर मुकदमा दर्ज भी किया परंतु लगभग 1 महीने होने जा रहे हैं किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई
अब इस प्रकरण के बाद से जनता के दिलों में यह संदेह पैदा हो रहा है कि जब पुलिस प्रशासन खुद की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो क्षेत्र की सुरक्षा कैसे होगी