विद्युत स्पार्शाघात से प्राईवेट लाईन मैन की मौत
ठेकेदार के खिलाफ खजनी थाने मे धारा 304 का मुकदमा पंजीकृत

गोरखपुर/ नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 2 मे कल शाम 5 बजे नगर पंचायत के बिजली के ठेकेदार संजय उर्फ राजू साहनी निवासी कूंडाघाट थाना कैंट के निर्देश पर उनका प्राईवेट लाईन मैन विद्युत पोलपर चढ़कर विद्युतीकरण का कार्य कर रहा था, अचानक तार मे विद्युत करंट प्रवाहित हो गया और करंट ने उसे झटक दिया जिससे वह नीचे गिर गया और उसका सर फट गया तथा नाक व कान से खून आने लगा उसे बेहोशी की हालत मे सदर अस्पताल भेजा गया तथा सदर से मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया जहां जाते ही रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया।
मृतक का नाम अजय राय पुत्र स्व महेन्द्र राय उम्र-36 बर्ष निवासी ग्राम-गहिरा थाना-झंगहा का रहने वाला है,परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी पिता की मौत के बाद इसी के कन्धे पर थी परिवार मे विधवा मां तथा एक पांच वर्ष का लड़का तथा एक तीन वर्ष का लड़का है परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है तथा आर्थिक स्थिति दयनीय है।