राजेश सिंह राजन ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि एक लाख इग्यारह हजार
अपने माता जी के हाथ से समर्पण किए
गोरखपुर
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह राजन के आवास हनुमत कृपा भवन हरैया कोठी कौड़ीराम पर राम मंदिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक आदरणीय सुभाष जी भाई साहब थे ।

इस कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला संघचालक शेषनाग जी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश सिंह के द्वारा अपनी माता जी के हाथ से 101000 का चेक तथा घर के बच्चों जो अपने निजी खर्च से बचा कर के एकत्रित किए हुए थे निखिल प्रताप सिंह और सात्विक प्रताप सिंह के द्वारा एक ग्यारह हजार रुपए दिया गया।

कार्यक्रम की उत्तर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय मार्कंडेय राय भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आदरणीय सबल सिंह, मंडल अध्यक्ष आदरणीय अनिल दुबे जी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष आदरणीय राजन सिंह जी, मार्कंडेय नायक ,दयाशंकर राय ,मंडल मंत्री प्रकाश पाण्डेय,हेमंत मिश्रा , आलोक राय जी प्रभु नाथ तिवारी तथा कौड़ीराम के नगर प्रचारक कुंवर विशाल प्रताप , जिला कार्यवाह रतन राय , प्रवीण राय जी तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवन राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अपने निजी दैनिक खर्च से बचा कर के भी राम मंदिर के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई ।धीरेंद्र प्रताप सिंह बृजभूषण राम त्रिपाठी आयुष सिंह बृजेश चौधरी अमित सेठ उपेंद्र तिवारी जी सूरज मास्टर इन सब लोगों ने समर्पण निधि गोरक्ष प्रांत के प्रचारक सुभाष जी भाई साहब के सम्मुख किया गया।