सांसद समेत परिवार की कोरोना जांच नेगेटिव
विगत कुछ दिनों पूर्व दिल्ली गए सांसद प्रवीण निषाद को परिवार समेत कोरोना हो गया था,गौरतलब हो कि दो सप्ताह पूर्व दिल्ली स्थित आवास पर पहले उनके पिताजी डा. संजय कुमार निषाद जो निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है पॉजिटिव मिले थे लक्षण देखने के बाद सांसद ने अपना ,पत्नी का और बच्ची का टेस्ट कराया ।

स्वयं का एवं उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई तथा उनकी बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई इसके बाद घर मे रह रहे उनके छोटे भाई सरवन निषाद,निजी सचिव जय प्रकाश निषाद तथा सुनील निषाद कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।
बताते चले कि सभी को दिल्ली प्रशासन द्वारा घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था , तथा उनके भाई सरवन निषाद,पत्नी रितिका साहनी ,निजी सचिव जय प्रकाश निषाद तथा सुनील निषाद को फिलहाल लो रिस्क कोरोना था जो कि जांच में पूरी तरह से नेगेटिव आया है । आज जांचोपरांत सांसद की भी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी एवं उनके पिताजी की हालात में पहले से सुधार है परन्तु अभी भी पॉजिटिव हैं । फोन पर मिली सूचना से यह पता चला है कि सारे लोग बिल्कुल स्वस्थ है परन्तु डॉक्टर ने कुछ एहतियात बरतने एवं सामाजिक दूरी का अभी कुछ दिनों तक पालन करने को कहा है जिनका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है ।
यह जानकारी उनके मीडिया प्रभारी निक्की निषाद द्वारा गोरखपुर टाइम्स के सत्य चरण लक्क़ी को दी गई है