प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने वाले ही जब प्रशासनिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने लगे तो निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी लापरवाही साबित होती है
कुशीनगर के एसडीएम के द्वारा जो प्रशासनिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई हैं वह हैरान करने वाली हैं आपको बताते चलें कि कुशीनगर के कप्तानगंज के एसडीएम अरविंद के द्वारा डांस पार्टी का आयोजन किया गया तथा बिना मास्क तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के जमकर पार्टी की गई

यह पार्टी एसडीएम महोदय ने अपने जन्मदिन पर बुलाई थी इस पार्टी की वीडियो वायरल होने पर महकमें में ही नहीं वरन क्षेत्र में हड़कंप मच गया क्योंकि इस वक्त धारा 144 लागू है और उप जिला अधिकारी का कार्य धारा 144 में व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना होता है परंतु इस तरह की लापरवाही हैरान करने वाली है
वायरल वीडियो में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं दिख रहा है जो मास्क पहना हो. वीडियो में खुद एसडीएम लोगों से केक खाते और खिलाते दिख रहे हैं. सोचने वाली बात ये है कि जिले में कोरोना को लेकर धारा 144 लागू है. वायरल वीडियो में कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन द्वारा घोषित नियमावली का खुलेआम उल्लंघन होता दिख रहा है.