गोरखपुर- कल माँ और बेटे की हत्या के बाद गोरखपुर एसएसपी के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है
गगहा में डबल मर्डर को लेकर बड़ी कार्यवाही, कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज।
DIG राजेश मोडक के शख़्त रूख के बाद एक्शन में SSP जोगेन्दर कुमार।
SHO गगहा DK सिंह हुए निलंबित।
हल्का दरोगा और हल्का सिपाही भी निलंबित।
