किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा दे केंद्र व प्रदेश सरकार – रामअजोर मोर्य

बाँसगांव
विधानसभा बांसगांव की समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक गंगा मैरेज हाल कौड़ीराम में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामअजोर मोर्य ने किया व संचालन राजन यादव ने किया बैठक को सपा नेता रामप्रवेश यादव,नन्दलाल कन्नौजिया, बृजेश कुमार गौतम,सुमन पासवान,जवाहरलाल मोर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुका है थानों तहसीलों में जनता से वसूली हो रही अधिकारी लूट में व्यस्त है ।
अपने अध्यक्षता सम्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष रामअजोर मोर्य ने कहा कि सरकार देश के अन्नदाताओं के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है केंद्र व प्रदेश सरकार किसान आंदोलन को पुलिस के बल पर दबाने का असफल प्रयास कर रही है लेकिन समाजवादी पार्टी देश प्रदेश के किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहेगी इसी के साथ जब तक किसानों की मांग पूरी नही हो जाती तब इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ हम समाजवादी लोग आवाज उठाते रहेंगे और आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश के किसान समाजवादी व्यवस्था से खुशहाल होंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से ईश्वर चंद मद्धेशिया,दीपक कन्नौजिया, सुधीर यादव,यशवन्त यादव,रामअधीन यादव,रामप्रवेश मंटू, सजंय पासवान,सीताराम गोड़,अरुण राय, अलीमुद्दीन अंसारी,परमेश्वर राय, रामसमुझ यादव,ओमकार यादव ओम,अजय कन्नौजिया,राहुल यादव,हरिश्चंद्र गोड़, बाले प्रसाद,कमलेश कुमार,साधु,सिवब्रत यादव,सुधाकर पांडये ,योगेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।