भाजपा की जुमलेबाजी समझ चुके है युवा – रामप्रवेश यादव
बांसगांव-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बांसगांव विधानसभा में ग्राम, धस्का,सरसोपार, लाहीडाड़ी,कलौरा,कोटिया मानसिंह,नगर पंचायत के वार्ड नं 4 में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवाओं के बीच बताया गया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सपा नेता रामप्रवेश यादव ने कहा स्वामी जी के विचारों से ही समाज मे समानता आएगी ,स्वामी जी आर्थिक , सामाजिक संपन्नता के पछधर थे ,वर्तमान सरकार की नीतियों से समाज में गैर बराबरी बढ़ रही है रोजगार के अवसर भाजपा सरकार खत्म कर रही है,सपा सरकार में जनहित में किये गए कार्यो का नाम बदल कर अब तक 4 साल का कार्यकाल काट चुकी है ,आने वाले 22 के चुनाव में प्रदेश की जनता एक बार फिर समाजवादी सरकार बनाने जा रही है
कार्यक्रम को सपा नेता नन्दलाल कन्नौजिया, रविन्द्र यादव,परशुराम निषाद ने अपने संयुक्त सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में काननू व्यवस्था पूरी तरफ पटरी से उतर चुकी है और सरकार सिर्फ कागजों में विकास के कारनामे कर रही है धरातल पर कुछ नही कर रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद अमरनाथ यादव ,अजय कन्नौजिया, रामपाल यादव,सर्वेश मोर्य,प्रदीप मोर्य ,अशोक प्रजापति, सजंय प्रजापति,प्रेम सिंह ,रत्नेश यादव ,राजाराम यादव आदि लोग उपस्थित रहे