एसएसपी गोरखपुर ने सभी sp, co, sho को कड़े शब्दो मे निर्देश दिए पब्लिक से अच्छा व्यवहार करे तथा फ़रियादियो को sho खुद सुनेंगे और आपने थाने में जनसुनवाई रजिस्टर बनवाये अगर कोई लापरवाही करता मिलेगा तो ये बर्दास्त नही करुंगा….

सीसीटीवी कैमरा हर थाने का एक्टिव होने चाहिए और क्षेत्र में जितनी भी दुकान और शोरूम पर कैमरे लगे है उनकी डिटेल होनी चाहिए और लोगो को प्रेरित भी करिये की कैमरा सड़क की तरफ भी लगाए
सारे चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी है कि लोगों को प्यार से समझा कर सीसीटीव लगवाये।
एसएसपी ने करप्सन पर जीरो टॉलरेंस की बात की अगर कोई sho या दरोगा सिपाही किसी से भी 1 भी रुपया रिस्वत लेते पता चला तो सीधा उसपर मुकदमा लिखवा कर जेल भेजूंगा
एसएसपी ने सभी थाना अध्य्क्ष को कड़े निर्देश दिए है ही कच्ची दारू पर पुरतः रोक लगनी चाहिए ।