विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए 100 से अधिक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है. इन कोर्सों की शुरुआत कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (CEC) SWAYAM प्लेटफॉर्म पर की जाएगी. जानकारी के मुताबिक ग्रेजुएशन के 78 और पोस्टग्रेजुकेशन के 46 नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स जनवरी में शुरू किए जाएंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस वाइज क्लासेज और एग्जाम की भी डिटेल्स जारी कर दी गई है. इन कोर्सों में किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र भाग ले सकेंगे. इन कोर्सों से नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा होगा.
78 UG & 46 PG Non-Engineering #MOOCS to be offered in January-2O21 semester on the #SWAYAM Platform. @PMOIndia @DrRPNishank @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @DDNewslive @PIB_India @AkashvaniAIR @ANI @PIBHRD @SWAYAMMHRD @AICTE_INDIA @PTI_News pic.twitter.com/PyOmynMTgv
— UGC INDIA (@ugc_india) December 24, 2020
ऑनलाइन कोर्सेज शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इससे जुड़ सकेंगे. इसके लिए छात्रों को एमओओसी (Massive Open Online Courses) पर जुड़ना होगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी यूजीसी की तरफ से जनवरी में जारी होने वाली गाइडलाइन में देख सकेंगे.
