उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लिया है. सीएम ने उन चुनावों में अराजकता फैलाने वालों की पहचान कर उनसे सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. शनिवार को शासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में शांति और सौहार्द के साथ पूरे कराए जाएं. जोन, रेंज व जिलों के पुलिस अफसर हालात पर पैनी नजर रखें और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपें. सीएम के आदेश के बाद आला पुलिस अधिकारियों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं.
संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने पहले ही सर्कुलर कर दिया है. जिसके आधार पर पुलिस कप्तानों ने चुनाव सेल का गठन कर दिया गया है. इन सेल के लिए थानों से आंकड़े जुटाना भी शुरू कर दिया है. एसपी अपने-अपने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांवों में पार्टीबंदी के मामलों पर नजर रखें. हर छोटे-बड़े झगड़े को गंभीरता से लें. साथ ही पुरानी घटनाओं के आधार पर संवेदनशील जगहों को चिह्नित करें. संवेदनशील जिलों में चुनाव को लेकर अतिरिक्त फोर्स की मांग के लिए आकलन भी किया जा रहा है.

पुलिस भी फुलप्रूफ एक्शन प्लान के साथ
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक पुलिस उपद्रवी व अराजक प्रवृत्ति के लोगों को धारा 107/116 के तहत पाबंद कर रही. किसी भी अराजक तत्व को छोड़ा नहीं जाएगा. चुनाव में जिलों को रेंज स्तर से अतिरिक्त फोर्स भेजी जाएगी. पुलिस, पीएसी व होमगार्ड्स के जवानों तो भी चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने फुलप्रूफ एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.