
वाराणसी। जिले के लंका थाने के चितईपुर चौकी की कथित अवैध वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। आईजी अमिताभ ठाकुर के अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है।
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी एसएसपी अमित पाठक ने एसपी क्राइम को इसकी जांच सौंप दी है। आरोप है कि चितईपुर पुलिस भांग की दुकान से गांजा बिकने और गैस रिफलिंग आदि के एवज में प्रतिमाह 24500 रुपये लेती है।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल हुई थी। इसमें पुलिस पर आरोप लगे कि कोतवाली पुलिस की जेब में प्रतिमाह 30 से 35 लाख रुपये जा रहे हैं। मामले की जांच के बाद तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके बाद उनका स्थानांतरण लखनऊ हो गया।
इस मामले ने महकमे की खूब किरकिरी कराई। अब लंका थाने के चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट ने विभाग का दामन स्याह कर दिया है। दिलचस्प यह कि आईजी अमिताभ ठाकुर को थाने के ही किसी पुलिसकर्मी ने एक पन्ने की लिस्ट सौंपी है।