जल जीवन मिशन के सापेक्ष Watsan enviro tech संस्था के लक्ष्य के अनुसार जिसमें देश के दूर दराज इलाकों में स्थित हर घर और गांव के अंतिम व्यक्ति तक साफ़ पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु watsan उत्तर प्रदेश की टीम ने रायबरेली जिले के पलटी खेड़ा गाँव की SHG समूह की नेत्री श्रीमती निर्मला देवी के निवेदन पर गांव का भ्रमण किया और पेयजल संबंधित समस्याओं का अवलोकन किया।

इस गांव के अवलोकन में पाया गया कि गाँव में भूजल आधारित पेयजल की दूषित आपूर्ति हो रही है जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। गाँव के संपन्न घरों में शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए RO आधारित वाटर फ़िल्टर लगाए गये हैं किंतु ज्यादातर आबादी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इसका खर्च वहन करने में अयोग्य है।
इस लिंक के माध्यम से जानें कैसे करें पानी शुद्ध
Watsan के राज्य प्रतिनिधि प्रदीप ने गाँव वालों से वार्ता कर उन्हें watsan नेचुरल वाटर फ़िल्टर की खूबियों के विषय में विस्तार में बताया। इसकी विशेषता यह है कि यह स्वदेश में बना भारत सरकार के ICMR और IIT मद्रास सहित कई देशी विदेशी संस्थाओ द्वारा प्रमाणित प्राकृतिक विधि से गंदे पानी को शुद्ध करता है। इसमें न तो बार बार इसके फिल्टर बदलने की जरूरत पड़ती है और न ही बिजली द्वारा संचालन की। watsan terafil फ़िल्टर में अन्य RO सिस्टम की तरह पानी भी नहीं बर्बाद होता।

अतः यह प्राकृतिक पानी का फ़िल्टर पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए भी बहुत उपयोगी है।
कार्यक्रम की समाप्ति पर watsan राज्य प्रतिनिधि ने श्रीमती निर्मला देवी को watsan के संस्थापक श्री चंद्रशेखरन के प्रयासों को क्षेत्र के गाँव-गाँव आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी देते हुए विदा लिया।
श्रीमती निर्मला देवी watsan नेचरल फ़िल्टर के उपयोग कर अब शुद्ध जलापूर्ति पा रहीं हैं और जन जन को इसे लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।